कोयला घोटाला केस : रानू-सौम्या-विश्नोई-सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, EOW मामले में जेल में ही रहेंगे

छत्तीसगढ़ : कोयला लेवी घोटाले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। इनमें से सूर्यकांत तिवारी को केवल कोल स्कैम मामले में अंतरिम जमानत मिली है। वहीं डीएमएफ घोटाले मामले में सूर्यकांत की याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कठोर शर्तों के साथ इन्हें अंतरिम जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, आरोपी अंतरिम जमानत पर बाहर आते ही राज्य से बाहर चले जाएंगे और राज्य के बाहर ही रहेंगे। सभी आरोपियों का पासपोर्ट कोर्ट में जमा रहेगा। किसी भी तरीके से साक्ष्यों को प्रभावित नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त भी अदालत अन्य शर्तें अधिरोपित करती है या नहीं करती, यह अदालत के विस्तृत आदेश से स्पष्ट होगा। राज्य की ओर इन याचिकाओं का स्वाभाविक रुप से विरोध किया गया। अदालत ने इस विरोध के दृष्टिगत कड़ी शर्तों को अधिरोपित किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय पर यह भी कहा है कि, आरोपी एसीबी/ईओडब्लू के इन प्रकरणों में एक साल से जेल में हैं। लेकिन जांच की प्रगति धीमी है।
अदालत ने माना हैं कि भ्रष्टाचार के इस मामले में गंभीरता है। सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार के अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा कि इन्हें अंतरिम ज़मानत मिली है, और यह केवल अंतरिम जमानत है। अदालत ने यह कहा है कि पूर्ण जमानत पर विचार और निर्णय आने वाले समय में होगा, और उस फैंसले में यह अंतरिम जमानत आधार नहीं होगी।