गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की सुबह गांधीधाम कस्बे के पास एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपये है. इस बरामदगी के बाद पुलिस और एटीएस की टीम हरकत में आ गई है. ये कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, गुजरात में इससे पहले भी कई बार करोड़ों-अरबों का नशे का सामान पकड़ा जा चुका है कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए समुद्र तट पर प्रतिबंधित पदार्थ छिपा रखा था. उन्होंने बताया कि आठ महीने के अंदर इसी खाड़ी क्षेत्र से नशीले सामान की यह दूसरी बड़ी बरामदगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और विशेष अभियान समूह (SOG) की संयुक्त टीम ने गांधीधाम कस्बे के पास मीठी रोहर गांव से गुजरने वाली खाड़ी क्षेत्र से 130 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए हैं.
