3 दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड,3° तक गिरेगा पारा, रायपुर में घने धुंध की चेतावनी, उत्तरी हिस्से में शीतलहर
छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में शीतलहर चल रही है और अंबिकापुर में रात का तापमान 5.3 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेशभर में ठंड का असर अभी बरकरार है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. सुबह के समय धुंध और ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन पर हल्का असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. किसी भी क्षेत्र से वर्षा की सूचना नहीं मिली है और आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है. ठंडे इलाकों में रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. वर्षा के मुख्य आंकड़े शून्य रहे हैं. किसी भी प्रकार का साइनोप्टिक सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. अगले दो दिनों के बाद भी कोई विशेष चेतावनी या बड़ा मौसम परिवर्तन नहीं बताया गया है, हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ सकती है.
