छत्तीसगढ़ में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग सहित कई जिले शीतलहर की चपेट में

उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर बढ़ा दिया है। अंबिकापुर, पेण्ड्रारोड, राजनांदगांव और दुर्ग सहित कई जिले शीतलहर की चपेट में हैंमौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जगदलपुर में 30.02°C, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 7.7°C दर्ज किया गया। तापमान में इस गिरावट के साथ प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं।

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में उत्तर से ठंडीशुष्क हवाओं का प्रवाह जारी है, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट बनी रहेगी। हालांकि, 17 नवम्बर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *