उत्तर प्रदेश : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद एक और बड़े हादसे की खबर सामने आई है वाराणसी जिले में मान मंदिर घाट के पास एक नाव डूब गई है बड़ी नाव और छोटी नाव में टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. नाव पर कुल 60 लोग सवार थे, जो उड़ीसा के रहने वाले हैं. राहत की बात यह है कि सभी 60 लोगों को NDRF और पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. यह भी पता चला है कि नाव पर सवार सभी लोगों लाइफ जैकेट पहन रखी थी.
वाराणसी: गंगा पार नाव पलटने से मामला ,श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी
♦️मौके पर जल पुलिस और ndrf की टीम पहुची, NDRF और जल पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी
♦️नाव 6 लोगों के सवार होने की सूचना थी जिसमें से 4 लोग खुद बाहर आ गए
♦️ मान मंदिर घाट के सामने नाव पलटने का मामला… pic.twitter.com/4xnMXW4sxD
— Satya Sangam/सत्य संगम (@SatyaSangamLKO) January 31, 2025