10 सितंबर को मुख्य चुनाव अधिकारियों का कॉन्फ्रेंस होगी आयोजित

बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग देशभर में एक साथ मतदाता सूची के स्पेशल इंटेशिव रिवीजन की तैयारी में है. बिहार के अतिरिक्त देशभर के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR को लागू करने से पहले चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को मुख्य चुनाव अधिकारियों का कॉन्फ्रेंस आयोजित किया है. इसमें सभी राज्यों के CEOs से 10 बिंदुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन मांगा गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा कि- “बिहार को अपशब्द बनाने वाले, बिहारियों को पलायन के लिए विवश करने वाले और बिहार को बर्बाद करने वाले अब अंतिम पायदान पर बैठे हैं. उनके द्वारा धृतराष्ट्र की तरह अपने पुत्र मोह में फिर से बिहार में उन्माद पैदा करने, सामाजिक सौहार्द तोड़कर बिहार को बर्बाद करने के खेल को बिहार के लोग नहीं सहेंगे.”
बिहार में विधानसभा चुनाव की बयार चल रही है. नेता अपना जनसमर्थन जुटाने जमीन पर उतर रहे हैं. पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने सासाराम में शुक्रवार को कहा कि- नीतीश सरकार खटारा सरकार है. उन्होंने कहा “गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही उन्हें CM नहीं बनाने की घोषणा कर दी है, नीतीश भाजपा के दलदल में फंस गए हैं.“ इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए तेजस्वी यादव को पिछलग्गू यादव बताया है.