बड़ी खबर : अजय माकन को कांग्रेस ने कर्नाटक से राज्य सभा उम्मीदवार बनाया

राष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को उम्मीदवार बनाया. जबकि मध्य प्रदेश से अशोक सिंह. जबकि तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव हो अपना उम्मीदवार बनाया.

कर्नाटक – अजय माकन, डॉ सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर

मध्य प्रदेश- अशोक सिंह

तेलंगाना – रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है