छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चक्काजाम…चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध, बिलासपुर-रायपुर NH ब्लॉक

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 33 जिलों में चक्का जाम कर दिया है। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। कांग्रेस ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताते हुए कहा है कि यह केंद्र सरकार की एक सोची-समझी साजिश है, जिसके खिलाफ जनता को सड़क पर उतर कर आवाज उठानी होगी।
राज्य के सभी 33 जिलों में चक्काजाम की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में हाईवे, फ्लाईओवर और चौराहों को कांग्रेस कार्यकर्ता जाम करेंगे।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बसों और एम्बुलेंस सेवाओं को चक्काजाम से मुक्त रखा जाएगा। लेकिन ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों और यात्रियों को इस दौरान खासा असुविधा हो सकती है।