छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर राज्यपाल से शिकायत करने के लिए पहुंची है। जहां राज भवन में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से मुलाक़ात की। राज्यपाल से मुलाकात कर कांग्रेस ने एक ज्ञापन भी दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करने पहुंचा। जहां प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर शिकायत की। इसी के साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बदले की भावना से उन पर मुकद्दमा दर्ज कर परेशान करने की शिकायत की। इसी तरह अन्य मामलों को लेकर शिकायत की।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल से मुलाकात हुई है। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद उन्हें प्रदेश की कानून व्यवस्था और अन्य मामलों को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बलौदा बाजार की घटना को लेकर भी जानकारी दी है। मंडल ने राज्यपाल को बताया कि बीजेपी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। यह सही नहीं है। सरकार व पुलिस के द्वारा सतनामी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया जा रहा है। जबकि दोषियो पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।