CG : बिजली हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका पुतला

छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया। बालोद जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा बरसते पानी में धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया इस दौरान संगीता सिंह विधायक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे केंद्र सरकार ने काले कानून को वापस लिया है वैसे ही छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बिजली का यह नया दर काले कानून के समान है उसे सरकार वापस ले जब तक सरकार वापस नहीं लगी हम यहां पर प्रदर्शन करते रहेंगे पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प जैसी स्थिति निर्मित हुई लेकिन कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि सीधे-सीधे यह आम जनता की जेब में ढाका है पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें बिजली की दरों में छूट दी थी लेकिन यहां पर जो नए नीति बिजली बिल को लेकर बनाए गए हैं उसे सीधे-सीधे आम जनता को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा