रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन…भाजपा कार्यालय की ओर कूच, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सड़क पर उतरे
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने आगे बढ़ रहे हैं। प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेता मौजूद है
