सांसद प्रतिनिधि को पहले सम्मान देने पर भड़के कांग्रेस विधायक, संदीप ने टीचर को डांटा, कहा- प्रोटोकॉल मालूम नहीं

छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि का पहले स्वागत करने पर कसडोल से कांग्रेस विधायक संदीप साहू भड़क गए और प्रोटोकॉल तोड़ने के विरोध में कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संदीप साहू अचानक मंच से उठे और नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से चले गए। आज कसडोल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कसडोल विधायक संदीप साहू, पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश शामिल हुए। इसी दौरान कसडोल विधायक संदीप साहू अचानक भड़क गए और मंच से उठकर चले गए।
नाराज विधायक संदीप साहू ने कहा कि विधायक होने के नाते उन्हें पहले सम्मानित नहीं किया गया। सबसे पहले सांसद प्रतिनिधि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। इतना ही नहीं पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश ने भी कार्यक्रम से दूरी बना ली। दोनों नेताओं की नाराज़गी ने आयोजनकर्ताओं को असहज कर दिया।