बहराइच में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद… दो गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश : बहराइच जिले में अवैध प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. देवीपाटन मंडल के सहायक औषधि आयुक्त को लखनऊ स्थित कार्यालय औषधि प्रशासन आयुक्त से कोडीन युक्त सिरप खरीदे जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के सलारगंज में मोहम्मद अली के घर पर छापेमारी की गई. टीम ने वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल बरामद किए. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति फरार चल रहा है.
छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के लिए प्रयोग में लाई जा रही एक ब्लैक कलर की क्रेटा कार भी पकड़ी गई. इस कार पर लखनऊ परिक्षेत्र का वाहन नंबर अंकित है. सहायक आयुक्त ने बताया कि कार में नारकोटिक प्रकार की औषधियां मिली हैं, इसलिए इसे साक्ष्य के रूप में लिया गया है. नारकोटिक प्रकार की औषधियों के सेवन से ‘सीडिएशन’ पैदा होता है, जो धीरे-धीरे लत का रूप ले लेता है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता चल सके.
हाल ही में मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप के प्रयोग से 22 बच्चों की मौत के बाद यूपी का औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबंधित दवाओं को लेकर बेहद सख्त हो गया है. बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कंपनी का लाइसेंस रद्द कर मालिक को गिरफ्तार किया जा चुका है.