कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद… धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन पर दो पक्ष आमने-सामने, ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ : कांकेर जिला एक बार फिर धर्मांतरण से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में है। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के पास स्थित बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गएहालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ीपूरा मामला गांव के सरपंच रजमन सलाम से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, सरपंच के पिता चमराराम सलाम का रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गयापरिजनों ने अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव को गांव में ही कफन-दफन कर दिया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और गांव में शव दफनाने का विरोध शुरू हो गया।

विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाने और आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, देर शाम तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका। इसके बाद ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन विवाद पूरी तरह शांत नहीं हुआ। बुधवार को मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। ग्रामीणों का एक वर्ग इस बात पर अड़ गया कि धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से बाहर निकाला जाए। कुछ लोगों ने शव निकालने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी (Scuffle) शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप लेने लगी।

हंगामे के दौरान कई ग्रामीणों को चोटें आईं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। बुधवार को मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। ग्रामीणों का एक वर्ग इस बात पर अड़ गया कि धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से बाहर निकाला जाए। कुछ लोगों ने शव निकालने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप लेने लगी।

हंगामे के दौरान कई ग्रामीणों को चोटें आईं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *