छत्तीसगढ़ आ रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह, बिलासपुर में ब्राह्मण प्रीमियर-लीग का आज फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रिंकू सिंह आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे। रिंकू सिंह बिलासपुर में आयोजित ब्राह्मण प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। 22 नवंबर को फाइनल मुकाबला तात्या टाइटंस और वल्लभ वेंचर्स के बीच होगा। फाइनल मैच आज रात 7.30 बजे खेला जाएगा। रिंकू सिंह खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे और युवाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रेरित भी करेंगे। रिंकू सिंह अपनी पावर हिटिंग और दमदार फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से पहचान बनाने वाले रिंकू हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 176 रन की शानदार पारी भी खेल चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में उनका यह आगमन क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह का विषय बना हुआ है।
