CRPF के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, दंतेवाड़ा में कमरे में लटकता मिला शव
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक जवान से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मृतक की पहचान जशवीर सिंह (46) कॉन्स्टेबल वाशर मेन कानपुर के भवानीपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जवान गीदम स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेडक्वार्टर में पोस्टेड था। सोमवार सुबह कमरे में फंदे से लटकता जवा का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
