सीआरपीएफ भर्ती में युवक को मुर्गा बनाकर लात मारी ,जवान के दुर्व्यवहार का Video Viral
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में चल रही सीआरपीएफ भर्ती के दौरान जवान ने अभ्यर्थी को ‘मुर्गा’ बनाकर उसके सिर पर जूते से लात मार दी। इस घटना का वीडियो वहां बैठे दूसरे अभ्यर्थी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक भर्ती के लिए लाइन में खड़ा था, तभी अफसर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, वीडियो की सत्यता की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह दृश्य लोगों में नाराजगी और आक्रोश का कारण बन गया है।
घटना को लेकर स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह बस्तर के आदिवासी युवाओं के सम्मान पर चोट है। एक ओर बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद से उबरकर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर भर्ती जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के दौरान जवान का ऐसा व्यवहार गंभीर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लोगों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और अगर वीडियो सही साबित होता है तो संबंधित अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। फिलहाल, पूरा मामला जांच और वीडियो पुष्टि की प्रतीक्षा में है। फिलहाल यह वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है ।
