बहन से कटवाया बर्थडे केक, फिर उसी चाकू से किया मर्डर

मध्यप्रदेश : गुना जिले के नानाखेड़ी मंडी परिसर में हुई अनिल करोसिया हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया. पुलिस ने 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है. साजिश को अंजाम देने के लिए अभिषेक और उसके साथियों ने मीशो शॉपिंग ऐप से एक धारदार चाकू खरीदा. चौंकाने वाली बात यह है कि पहले उसी चाकू से अभिषेक की बहन का जन्मदिन का केक काटा गया और बाद में उसी हथियार का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या में किया गया. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया था.पूछताछ में ललित ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया और अपने साथियों के नाम बताए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे के भीतर ही अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मृतक अनिल करोसिया और मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ टिंगा के बीच पुराना विवाद चल रहा था.

करोसिया ने आरोपी की बहन के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उनका उद्देश्य शहर में गैंग का दबदबा बनाना और लोगों में दहशत फैलाना था. 21 अगस्त की रात को पुलिस को नानाखेड़ी मंडी परिसर में एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. मृतक की पहचान अनिल करोसिया निवासी कर्नेलगंज गुना के रूप में हुई. शुरुआती जांच में ही मृतक के चचेरे भाई ने अभिषेक और उसके साथियों पर शक जताया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक भागते नजर आए. इनमें से एक आरोपी ललित चंदेल को पुलिस ने धर दबोचा.

गिरफ्तार आरोपियों में अंकित कुशवाह, कल्लू उर्फ रोहित कुशवाह , गज्जू उर्फ गजाधर कुशवाह अभिषेक उर्फ टिंगा केवट , कपिल सगर चिन्नू उर्फ गर्वित जाटव और ललित चंदेल शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो हॉकी स्टिक, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए हैं. फिलहाल फरार आरोपी अंकित अन्नोटिया की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल हत्या की गुत्थी सुलझी है बल्कि अपराधियों का नेटवर्क भी सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *