तूफान ‘दितवाह’ के असर से बस्तर में बारिश की चेतावनी, बादल छाए रहेंगे, 2 दिन 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

बंगाल में बने चक्रवाती तूफानदितवाह’ के असर से बस्तर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने के आसार हैंचक्रवात के प्रभाव के कारण ठंड बढ़ने की गति फिलहाल धीमी पड़ सकती हैमौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक बस्तर में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने का सुचना जारी किया गया हैआसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है

अब तक सुबह और रात के समय तेजी से गिर रहे तापमान पर दितवाह के असर से ब्रेक लग सकता है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकते हैं, जिससे ठंड की तीव्रता में कमी आएगी। दिन में बादल छाए रहने के कारण उमस बढ़ेगी, वहीं शाम के बाद हल्की ठंड का अहसास रहेगा।

चक्रवाती तूफान दितवाह तटीय इलाकों से आगे बढ़ते हुए गुजरातमहाराष्ट्र क्षेत्र में कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके अवशेष अब दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरफ सक्रिय हैं, जिससे वातावरण में नमी तेजी से बढ़ रही है। बढ़ी हुई नमी के कारण बादल घिर रहे हैं और हवाओं का रुख भी बदल रहा है। यही वजह है कि बस्तर में बारिश की स्थिति बन गई है और तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।

बस्तर संभाग के जगदलपुर, बकावांड, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में मौसम सबसे अधिक बदला हुआ रहेगा। कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं। इस समय अधिकांश किसानों की फसल खेतों में खड़ी है। हल्की बारिश से नुकसान नहीं होगा, लेकिन लगातार बादलों के कारण नमी बढ़ेगी जिससे कटाईमड़काई वाले क्षेत्रों में सतर्कता की जरूरत रहेगी। धान की कटाई कर चुके किसानों को खेत में रखे अनाज को ढककर रखने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *