मोन्था तूफान का छत्तीसगढ़ में असर…27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवा चल रही

छत्तीसगढ़ में इस समय चक्रवातमोन्था’ का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। रायपुर समेत राज्य के कई इलाकों में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। इस बदलते मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला हैसबसे ज़्यादा परेशानी किसानों को हो रही हैउनकी धान की फसल कटाई के लिए तैयार हैछत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया हैइन जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई हैयह चक्रवात अपने साथ नमी और ठंडी हवाएं लेकर आया है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी हैलेकिन यह बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई हैबहुत से किसानों के खेतों में धान की फसल कटाई के आख़िरी चरण में है। अब बारिश और हवा से फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट – बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर,बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम (कवर्धा), मुंगेली

यहां बारिश का यलो अलर्टरायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा

इन सभी 27 जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

तापमान में गिरावट और तेज हवाओं ने मौसम को ठंडाई भरा बना दिया हैपिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 30.2°C (दुर्ग) और न्यूनतम तापमान 18.2°C (पेंड्रा) रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *