‘श्रवण कुमार’ बनी बहू, सास को कंधे पर उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकली…

हरिद्वार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में एक ऐसी भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने सबका दिल छू लिया है। हापुड़ की रहने वाली आरती ने सास-बहू के रिश्ते को एक नई मिसाल दी है। उन्होंने अपनी बूढ़ी सास को कांवड़ में बिठाकर यह यात्रा शुरू की, जबकि आमतौर पर लोग इस यात्रा में गंगाजल लाते हैं। आरती की इस सेवा भावना की हर जगह तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई बहू की खूब तारीफ कर रहा है। आरती अकेली नहीं थीं, उनकी बेटी भी इस यात्रा में साथ थी। खास बात यह रही कि इस कांवड़ में गंगाजल नहीं बल्कि उनकी सास खुद विराजमान थीं। आरती ने पहले अपनी सास को गंगा स्नान कराया और अब उन्हें साथ लेकर हापुड़ लौट रही हैं। इस अनोखे काम की वजह से लोग उन्हें ‘श्रवण कुमार’ कहकर सम्मान दे रहे हैं। आरती का कहना है कि यह विचार उन्हें भगवान शिव की कृपा से आया। उन्हें लगा कि जैसे वे खुद गंगा स्नान करना चाहती हैं, वैसे ही उनकी सास को भी यह पुण्य मिलना चाहिए। उनकी सास ने शुरुआत में आरती की ताकत पर थोड़ा संदेह किया था, लेकिन अब वे अपनी बहू पर गर्व महसूस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *