विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में शुरू नहीं हो सकी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsoon Session : लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होनी थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद में इस महाबहस की शुरुआत करनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो सका. स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद तेजस्वी सूर्या और बैजयंत पांडा के नाम भी वक्ताओं की लिस्ट में हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई पहले वक्ता होंगे. प्रियंका गांधी का नाम भी वक्ताओं की लिस्ट में है. कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है.