जयपुर में बीच सड़क पर हुआ 12 फीट गहरा गड्ढा, अलग-अलग जगह से धंसी रोड, मेट्रो लाइन के पास हुआ नुकसान

राजस्थान : जयपुर जंक्शन और रेलवे स्टेशन मेट्रो के पिलर नंबर 148 के पास सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। यह जगह नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में आती है, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सड़क पर अब तक तीन गड्ढे बन चुके हैं। शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है और कई इलाकों में सड़कें धंसने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जयपुर के सबसे खास चौराहों में गिने जाने वाले अल्बर्ट हॉल चौराहे के पास स्थित रवींद्र मंच के बाहर वाली सड़क पर सबसे बुरा हाल है। यहाँ बारिश का पानी डेढ़ से दो फीट तक भर जाता है और इस पानी के नीचे गहरे गड्ढे छिपे हुए हैं। कई बार दोपहिया वाहन पलट जाते हैं और लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कई जगहों पर तो चार पहिया वाहन भी फंस जाते हैं और टायर खराब हो रहे हैं। यहाँ एक तरफ इतने गहरे गड्ढे हैं कि प्रशासन ने एक तरफ से सड़क बंद कर दी है। दूसरी तरफ की सड़क पर भी वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। इस इलाके से रोज़ाना गुज़रने वाले लोग अब फुटपाथ पर चलने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें सड़क पर चलने में डर लग रहा है।
जयपुर का पॉश इलाका माना जाने वाला मानसरोवर भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा। डेढ़ महीने पहले बनी नई सड़क लगभग 200 मीटर तक पानी में बह गई है और उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहाँ हालात इतने खराब हैं कि गाड़ियाँ गड्ढों में फंस जाती हैं। प्रशासन ने इन गड्ढों को भरने के बजाय बस बैरिकेड्स लगाकर काम छोड़ दिया है। 21 जून को मुहाना मंडी इलाके में सड़क इतनी बुरी तरह धंस गई थी कि कई गाड़ियाँ गड्ढों में धँस गई थीं। बाद में उन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना ने दिखा दिया कि जयपुर की सड़कें बारिश का ज़रा सा दबाव भी नहीं झेल पा रही हैं।