दीपिका पादुकोण ने कल रात बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में सरप्राइज एंट्री ली। पहले उन्होंने आम फैन के जैसे कॉन्सर्ट को दूर बैठकर इंजॉय किया। फिर सिंगर ने उन्हें स्टेज पर बुलाया, जहां दोनों थिरकते दिखे। इस दौरान सिंगर ने दीपिका की तारीफ भी की। दीपिका पादुकोण को नीली जींस और ओवरसाइज्ड व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है। जब दीपिका स्टेज पर पहुंचीं, तो उन्होंने दिलजीत को गले लगाया और उनके साथ कुछ देर डांस भी किया। बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका का यह पहला पब्लिक अपियरेंस था। 8 सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया था दीपिका, दिलजीत को कन्नड़ भाषा में एक लाइन सिखाती नजर आईं। इसके बाद दिलजीत ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, “कितना प्यारा काम इन्होंने किया है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची दीपिका!#DiljitDosanjhConcert #WildFirePushpa #cheating #DeepikaPadukone pic.twitter.com/XZfFwlflZj
— Rajneesh K Saxena (@rajneeshksaxena) December 7, 2024
हमने इनको बड़े पर्दे पर देखा है। कभी सोचा नहीं था कि इतने पास से इनको देखने का मौका मिलेगा। इतने प्यार और अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। इस दिलचस्प मुलाकात ने न केवल कॉन्सर्ट को यादगार बनाया, बल्कि फैंस के दिलों में दीपिका और दिलजीत की इस खास जुगलबंदी की छवि भी छोड़ दी। दिलजीत दोसांझ ने दीपिका पादुकोण की तारीफ में कहा- “इतना अच्छा, प्यार काम किया है। हम सबको गर्व है, बहुत-बहुत प्यार! दिलजीत ने दीपिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतना अच्छा और प्यारा काम किया है, जिससे उन्हें और उनके फैंस को गर्व महसूस होता है। इसके बाद उन्होंने दीपिका का धन्यवाद करते हुए कहा, आप हमारे शो में आईं, बहुत शुक्रिया मैम!