दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, थप्पड़ मारा, धक्का दिया, बाल पकड़कर खींचे… मुश्किल से काबू में आया हमलावर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हमला हुआ. सीएम आवास पर साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन आरोपी ने यह हमला क्यों किया और कैसे किया? इसे लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं. दिल्ली के सीएम आवास पर हर बुधवार को जन सुनवाई होती है. आज जन सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता लोगों से मुखातिब हो रही थीं. इसी बीच आरोपी ने पहले रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा. उसके बाद वह उनकी तरफ झपटा और धक्का दे दिया. लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से रेखा गुप्ता उससे टिक गईं. लेकिन इस बीच आरोपी ने उनके बाल पकड़ लिए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की. आरोपी के हाथों पर लोगों ने मारा जिससे वह बाल छोड़ दे. सीएम हाउस में तकरीबन एक मिनट तक यह हंगामा होता रहा. आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. उसकी उम्र 41 साल है. वह बहुत बड़ा पशु प्रेमी और डॉग लवर है. उसकी मां का कहना है कि बेघर कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी होकर वह दिल्ली गया था. वह कई साल से पड़ोसियों से रोटियां इकट्ठा करके कुत्तों को खिलाता था. पड़ोसियों को यह बात पता थी और वह उसके घर पर ही रोटियां दे जाते थे.
इस घटना को लेकर सीएम ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया है.इस बयान में कहा गया है कि जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया.डीसीपी और स्पेशल सेल मौके पर आई. मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है.सीएम रेखा गुप्ता हर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई करती हैं. इस मौके पर वह उनके आवास पर आए लोगों की समस्याओं को सुनती हैं. और कोशिश करती हैं कि उनकी समस्याओं का हल निकाला जा सके. 20 अगस्त को भी सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ उस दौरान भी वह जनसुनवाई ही कर रहीं थीं. इस जनसुनवाई के दौरान कई और लोग भी सीएम आवास पर मौजूद थे. इसी दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर ये हमला हुआ है. एक चश्मदीद ने बताया कि रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स ने पहले उन्हें अपनी समस्या बताने की कोशिश की. जब सीएम गुप्ता उसकी बात सुन रहीं थीं, उसी दौरान आरोपी शख्स ने उनको थप्पड़ जड़ दिया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. एक महिला सीएम जो 18 घंटे काम करती हैं, हर हफ्ते जन सुनवाई करती हैं. एक व्यक्ति पकड़ा गया है, दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास कागजों का बंडल था. सीएम गुप्ता के सिर में भी चोट आई है. बताया जा रहा है कि मेज या कुर्सी के हिस्से से ये चोट आई है.
वहीं, बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री के बाल नोंचने की भी कोशिश की. थप्पड़ मारने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चोट आई है. उनकी सुरक्षा में ऐसी चूक गंभीर चिंता का विषय है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि उसका बेटा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था. मां ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है और उसके पशु प्रेमी होने का दावा किया है. वह इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चुका है. आरोपी एक रिक्शा चालक परिवार से आता है. राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है. मां ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह दिल्ली सीएम के वहां जाएगा. आरोपी राजेश की मां भानु बेन ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि उसके बेटे को माफ कर दे. उन्होंने अपने बेटे की तरफ से सीएम से माफी भी मांगी. आरोपी की मां का कहना है कि उनका बेटा महादेव का भक्त है. वह उज्जैन जाने की बोलकर घर से निकला था. वह महीने में एक बार उज्जैन जाता था. लेकिन उज्जैन से दिल्ली कब चला गया पता नहीं.
मां ने बताया कि कल फोन करके पूछा था कि कब लौट रहे हो तो उसने बताया था कि कुत्तों के लिए दिल्ली आया हूं. उसने कुत्तों को दिल्ली की सड़कों से हटाते वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था. यह वीडियो देखर वह अपने हाथ और पैर पलंग पर मारने लगा था और बोला था कि कुत्तों के साथ ऐसा क्यों करते हैं. उसका स्वभाव पहले से गुस्से वाला है. मां ने बताया कि दिल्ली का यह वीडियो देखने के बाद उसने खाना भी नहीं खाया था. मां ने कहा कि मेरे बेटे ने कुत्तों के प्रति प्रेम में यह कर दिया. सीएम से अपील है की हम गरीब लोग हैं. मेरे बेटे को माफ कर दिया जाए. उनका बेटा पशु अस्पताल भी बनाना चाहता था.