Delhi Metro फिर बना WWE का अखाड़ा, सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, बाल नोचते हुए वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के भिड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली मेट्रो अब जंग का अखाड़ा बनती नजर आ रही है। सीट को लेकर दो महिलाओं में जो क्लेश हुआ वो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंचता दिखा। यह कलेश वुमेन्स कोच का है, हालांकि ज्यादा कुछ पता नहीं चल पा रहा। यहां दो महिलाओं के बीच जमकर टकरार हो रही है। दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर हाथ आजमाती दिख रही हैं। दोनों लगातार एक दूसरे के बाल खींचते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान डिब्बे में अफता-तफरी का माहौल हो गया। महिलाओं की कैट फाइट देख पुलिस बीच-बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन सफल नहीं हो पाती। वहीं एक युवक भी मामला सुलझाने की कोशिश में लगा नजर आ रहा है। दोनों का गुस्सा फिर भी सातवें आसमान पर दिखता है। अब मेट्रो में हुए इस भारी-भरकम ड्रामे का वीडियो पास ही बैठे यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये मामला कब का है ये पता नहीं चल पाया है। वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो, जहां सभी ड्रामे दिखते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कलेश तो मेट्रो में रोज का हो गया है।
Kalesh b/w 2 ladiez inside delhi metro over a seat issue.
pic.twitter.com/P8Kkad2Ncx— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 30, 2025