हरियाणा के इस जिले में मिले 11 डेंगू के और 3 मलेरिया के 3 एक्टिव केस, मचा हड़कंप

हरियाणा और पंजाब में डेंगू और मलेरिया के केस मिल रहे है यमुनानगर में लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो गया है। यही पानी अब मच्छरों के प्रजनन का कारण बन रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ सुशीला सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फिलहाल डेंगू के 11 और मलेरिया के 3 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6500 सैंपल जांचे हैं तो वही 6074 घरों में मच्छरों का लारवा मिला है। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने नोटिस भी थमाए हैं।

डिप्टी सीएमओ ने कहा कि अगर घर में कही पानी खड़ा है तो मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए हफ्ते में एक बार सफाई अवश्य करें। कहीं पर भी पानी खड़ा है तो उसको हटा दें। इसके साथ-साथ पूरे बाजू के कपड़े पहने व मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। सीएमओ डॉक्टर सुशील सैनी ने कहा कि डेंगू बीमारी के लिए अलग से एक वार्ड भी सिविल अस्पताल में बनाया गया है।

बरसात थमने के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा। डॉ ने बताया कि हमने स्लम एरिया और उन जगहों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है जहां पानी की निकासी नहीं है। उन्होंने यह भी अपील कि है कि अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें ताकि डेंगू जैसे घातक बीमारी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *