फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या…विडियो

राष्ट्रीय

पंजाब के फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में एक गनमैन भी घायल हो गया है. सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहा था तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही गनमैन को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फरीदकोट के बरगाड़ी में बेअदबी का ये मामला 12 अक्टूबर 2015 का है. इस मामले में पहले पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच कर रही थी. उसके बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था.

इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पंजाब सीएम ने लिखा, “पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राज्य की शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं.”

क्या बोले फरीदकोट के पुलिस अधिकारी?

फरीदकोट के बरगाड़ी बेअदबी मामले में डेरी प्रेमी की हत्या को लेकर आईजी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. हम इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगे हैं. हम आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही-सही पता चलेगा.