आज महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में दोपहर 12 बजे तक 1.01 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। वहीं 25 फरवरी तक महाकुंभ में 64.77 करोड़ लोगों ने यहां स्नान किया है। महाकुम्भ के अंतिम पावन स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए देश विदेश के श्रद्धालु मंगलवार की रात से ही महाकुम्भनगर पहुंचने लगे। महाशिवरात्रि के महापर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था अपने शिखर पर नजर आई, जिसके फलस्वरूप दोपहर 12 बजे तक पवित्र संगम में एक करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया। श्रद्धालुओं के इतने बड़े जनसागर के संगम तक पहुंचने और पवित्र स्नान के बाद उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मंगलवार रात से ही मेला क्षेत्र में बड़े बड़े वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (वीएमडी) पर जरूरी संदेश प्रसारित किए जाने लगे। क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सजगता बरतते हुए प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं के सुगम स्नान का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मप्रयागराज में पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं की गोरखपुर मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की।
#प्रयागराज_महाकुंभ#महाशिवरात्रि_2025 पर्व पर स्नान जारी महाकुम्भ में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने फहराई सनातन की धर्म ध्वजा
कई देशों की आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 45 दिन में किया अमृत स्नान
अमेरिका की दोगुनी से ज्यादा और पाकिस्तान की ढाई गुना आबादी ने लगाई पावन डुबकी pic.twitter.com/LOldiWko3A— Shashank Mishra (@shashankjournal) February 26, 2025