DGP-IG कॉन्फ्रेंस… रायपुर में SPG आज से संभालेगी मोर्चा, PM मोदी शामिल होंगे, मॉडल-स्टेट चुनकर बनेगी गाइडलाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम आज (मंगलवार) कार्यक्रम स्थलों पर तैनात रहेगी और अधिकारी वहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर नया रायपुर पूरी तरह सील रहेगा, ताकि सुरक्षा तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

यह हाई-प्रोफाइल कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति के चलते पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सिविल लाइंस थाना स्थित सी-4 बिल्डिंग में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी 6 रेंज के आईजी और रायपुर एसएसपी शामिल हुए। एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने समन्वय (कोऑर्डिनेशन) और पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर एक घंटे तक विचार-विमर्श किया। इस डीजीपी कॉन्फ्रेंस में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष पुलिस प्रतिनिधि (डीजीपी और आईजी) शामिल होंगे। अनुमान है कि इस दौरान करीब 1000 आगंतुक और सुरक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ आएंगे।

70 DGP: देशभर के लगभग 70 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी

250 IG: लगभग 250 आईजी रैंक के अधिकारी

अन्य स्टाफ: इनके साथ आने वाला स्टाफ और सुरक्षाकर्मी।

आगंतुकों की संख्या और उनके साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को देखते हुए नवा रायपुर में वृहद स्तर पर व्यवस्था की जा रही है।

इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जो तीन से चार दिन तक रायपुर में रह सकते हैंवहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह में शामिल होंगे और दो दिन तक रायपुर में प्रवास कर सकते हैं। हालांकि, पीएम और एचएम (गृहमंत्री) के प्रवास का आधिकारिक शेड्यूल एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर, जिस क्षेत्र में डीजीपी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रहा है, उसे पूरे तीन दिनों तक के लिएनो लाइंग जोनघोषित किया जाएगापूरा परिसर एसपीजी (Special Protection Group) और स्थानीय पुलिस के सख्त सुरक्षा घेरे में रहेगा

डीजीपी कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियों के लिए एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये दोनों अधिकारी राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय फोर्स, इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में आईजी अमरेश मिश्रा, आनंद छाबड़ा, ध्रुव गुप्ता, संजीव शुक्ला, डीआईजी सुरक्षा एमएल कोटवानी सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी जिलों के रिजर्व बल को आयोजन से दो दिन पहले, यानी 26 नवंबर तक, नवा रायपुर बुलाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *