धमतरी : पढ़ाई छोड़ स्कूल में झाड़ू पोंछा लगा रहे बच्चे… कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ :धमतरी जिले के सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाई छोड़कर क्लास रूम की साफ सफाई करते नजर आए। कुरूद विकासखंड के ग्राम सरबदा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें छात्र-छात्राए झाड़ू पोंछा लगा रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत सरबदा में अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला सरबदा में विगत कई वर्षों से सफाईकर्मी अपना काम नहीं कर रहे हैं सफाई का काम वहां पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं से करवाया जा रहा है.जिसमें स्कूल की सफाई के साथ झाडू पोंछा का कार्य करवाया जा रहा है. इस बात की जानकारी वहां के शिक्षकों को भी है.लेकिन सभी ने चुप्पी साध रखी है क्योकि उनका काम तो हो रहा है. सरबदा निवासी पुष्पलता साहू ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है.
हाल ही में स्कूल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें 2 जुलाई 2025 को सुबह 9:34 बजे कुछ बच्चे स्कूल के गेट पर बैठे दिख रहे. वहीं एक छात्रा गेट के बाहर सीढ़ियों में झाडू लगाते दिख रही है. एक अन्य वीडियो में एक छात्रा क्लास रूम में पोंछा लगाते दिख रही है. ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में साफ सफाई करने के लिए बच्चों की पाली बनाई गई है. इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कलेक्टर ने कही है.