एलीमनी के दावों पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बुरा लगता है, कुछ भी सच नहीं है’

धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो के दौरान धनश्री ने युजवेंद्र चहल से एलीमोनी लेने के दावों पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही शो में जब आदित्य नारायण ने धनश्री से पूछा कि उनके तलाक को कितना समय हो गया है, तो उन्होंने कहा, “ऑफिशियल तौर पर लगभग एक साल हो गया है।” इसके बाद कुब्रा सैत ने कहा कि उनका तलाक काफी जल्दी हो गया। इस पर वर्मा ने कहा, “ये जल्दी इसलिए हुआ क्योंकि ये आपसी सहमति से था। इसलिए जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो ये गलत है। सिर्फ इसलिए कि मैं चुप हूं, लोग कुछ भी कहते रहेंगे? मेरे पेरेंट्स ने सिखाया है कि उसी को सफाई दो जो मायने रखता है। जिन्हें जानते भी नहीं, उन्हें समझाने में क्यों वक्त खराब करना?”
वहीं, नयनदीप रक्षित ने उनसे पूछा कि जब उन पर एलिमनी की बातें हो रही थीं तो क्या कभी लगा कि कुछ कहना चाहिए? इस पर धनश्री ने कहा, “आखिरकार जब ऐसा होता है तो आपको बुरा लगता है। इसकी जरूरत नहीं थी। इनमें से कुछ भी सच नहीं है। मुझे सबसे बुरा ये लगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? लेकिन ठीक है, मैं हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करूंगी। यही मेरी सोच है। अब मुझे नहीं लगता कि मैं किसी को डेट कर सकती हूं।”
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से शादी की दिसंबर 2020 में हुई। वहीं, जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 दोनों का तलाक औपचारिक रूप से हुआ। वहीं, ऐसी खबरें आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी थी, जिसे उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान में खारिज कर दिया था।