धीरेंद्र शास्त्री-जया किशोरी यात्रा में साथ-साथ, बोलीं- दिल्ली से वृंदावन जा रही सनातन हिंदू…
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में ‘हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0’ आज शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ से शुरू हुई। यह यात्रा वृंदावन तक जाएगी। इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथावाचक जया किशोरी भी रहेंगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं के लिए एक देश होना चाहिए. हिंदू राष्ट्र आज नहीं कल होगा. हम तलवार नहीं, विचारों की लड़ाई पर विश्वास करते हैं. हमें यात्रा के दौरान किसी के लिए गलत नहीं कहना है. कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि विचारों को जगाने वाली एक वैचारिक क्रांति है, जिसमें हर सनातनी की भागीदारी जरूरी है. इस पदयात्रा में 50,000 से भी ज्यादा श्रद्धालु और गाड़ियों का एक बड़ा काफिला शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ये यात्रा कात्यायनी माता मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में जाकर समाप्त होगी. यात्रा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि पदयात्रा के दौरान जितनी भी जगह पड़ने वाली हैं. जैसे- जिरखौर, फरीदाबाद होडल, मित्रोल, पिथरा, सीकरी, कोसी जहां भी पदयात्रा पहुंचेगी. हम मिलकर विश्व को एक नया संदेश दें कि हम हिंदू एक हैं.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये यात्रा 16 नवंबर को बांके बिहारी तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि ब्रज में ठाकुर जी के श्री चरणों समर्पित होगी. ब्रजवासियों के अपार स्नेह के साथ ठाकुर जी के श्री चरणों ये यात्रा विराम होगी. हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए हिंदू एकता का परचम थमा दें. उन्होंने भक्तों से कहा कि आओ हम हिंदूस्तानियों को जगा दें.
यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये पदयात्रा दिल्ली से ही क्यों शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह फिर से यात्रा करेंगे, फिर गांव-गांव, गली-गली और पूरे भारत के कोने में जाएंगे. इस पदयात्रा को सफल बनाना जरूरी है. क्योंकि ये आध्यात्मिक, धार्मिक हनुमान जी की यात्रा है. इसलिए ये दिल्ली से वृंदावन जा रही है. क्योंकि ये शक्ति और माया की नगरी से भक्ति और महादेव की नगरी वृंदावन पदयात्रा जा रही है.
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस पदयात्रा में प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी भी शामिल होंगी। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से यात्रा में जुड़ने की अपील की है। आए दिन इन दोनों कथा वाचकों की जोड़ी को लेकर चर्चा होती रहती है। ऐसे में इन दोनों के एक साथ एक मंच पर आने से सोशल मीडिया पर लोग फिर से कई कयास लगा रहे हैं।
यह पदयात्रा आज, 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगी। इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी। इस यात्रा का मकसद सनातन संस्कृति, धर्म, प्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे देश में फैलाना है। वहीं, इस यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
