सूरत में तिजोरी काटकर 25 करोड़ के हीरे चोरी, चोर सीसीटीवी-डीवीआर भी ले गए…

गुजरात के सूरत में में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए डायमंड कंपनी की तिजोरी काटकर 25 करोड़ से ज्यादा के हीरे और नगदी चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोर अपने साथ सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी, सिटी क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची सीसीटीवी तोड़े और डीवीआर साथ ले गए तस्करों ने न केवल हीरे और नकदी चुराई, बल्कि चोरी का कोई सबूत न रहे। इसके लिए कारखाने के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस कॉम्प्लेक्स और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 3 दिनों से बंद था मार्केट चोरों ने कापोद्रा के एक कॉम्पलेक्स में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी को निशाना बनाया। 15 अगस्त, जन्माष्टमी और इसके बाद रविवार के चलते कॉम्प्लेक्स और मार्केट तीन दिनों से बंद था। चोरी की वारदात इसी दौरान हुई।

मामले की जांच कर रहे डीसीपी ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को मालिक देवेंद्र चौधरी कंपनी बंद करके चले गए थे और फिर आज सोमवार सुबह कंपनी पहुंचे तो तो पता चला कि करोड़ों की चोरी हो गई है।चोरों ने गैस कटर की मदद से तिजोरी काटी। तिजोरी में करीब 20 करोड़ के कच्चे हीरे रखे थे मालिक इस बारे में डीके एंड संस डायमंड कंपनी के मालिक ने बताया कि कंपनी में करीब 30 करोड़ का माल रखा था। माल एक हफ्ते पहले ही आया था। सुबह नीचे वाली मंजिल के किराएदार ने फोन करके मुझे जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *