रायपुर में मंत्री केदार के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत, नवा रायपुर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर में हुआ है। निखिल कश्यप (22) की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक से वह नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे निलेश कश्यप की बाइक डिवाइडर से टकराई जिसके बाद गंभीर चोट लगने के कारण नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई.जिस जगह दुर्घटना हुई वो मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आता है.नीलेश की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं. मृतक निखिल की मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष हैं. दोनों के दो बेटे हैं.जिसमें बड़ा बेटा गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत का सदस्य है.जबकि निलेश परिवार में छोटा था.

निलेश कश्यप अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए नवा रायपुर के तरफ गया था.सत्य साईं हॉस्पिटल के पास नीलेश की तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित हो गई.इसके बाद बुलेट सीधा डिवाइडर से टकरा गई. बाइक टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. वहीं नीलेश के सिर में गंभीर चोट लगी. ज्यादा खून निकल जाने के कारण नीलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.जबकि नीलेश के दोस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर लगते ही मौके पर केदार कश्यप पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. केदार कश्यप को पुलिसकर्मियों ने जानकारी दी कि हादसे के वक्त निलेश और उसके दोस्त ने हेलमेट नहीं पहना था.जिसके कारण सिर पर गंभीर चोट आई.

हादसे की खबर लगने के बाद सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत बीजेपी नेताओं ने मंत्री केदार कश्यप और उनके परिवार में हुई इस अपूरणीय क्षति के लिए शोक व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *