CG : बिलासपुर में चंदे के पैसे को लेकर विवाद, समिति को रुपए नहीं देने का आरोप, थाने में शिकायत
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में नवधा रामायण कराने के लिए चंदे के पैसे को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है। 2 दिन पहले 9 नवंबर को थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का है। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए। समिति के सदस्यों का आरोप है कि परसराम चंद्राकर ने नवधा रामायण के लिए जनता से जुटाए गए चंदे की राशि समिति को नहीं सौंपी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुँच गई। घटना स्थल पर भारी उत्पात के बीच लोगों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाए और महिलाओं समेत कई लोगों को चोटें आई। गनीमत रही की मौके पर पहुँचकर मस्तुरी थाना की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन में विवाद और हिंसा घटना को शर्मनाक और अस्वीकार्य है।
