असम : पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स…Video

असम में एक आदमी ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशी भरे मौके का जश्न पार्टी करके नहीं, बल्कि दूध से नहाकर मनाया. दरअसल, वह अपनी पत्नी से काफी परेशान था, जब उसे तलाक मिला तो वे काफी खुश हो गया. माणिक अली नामक व्यक्ति अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने के बाद खुश था, क्योंकि उसकी पत्नी पहले भी दो बार भाग चुकी थी. अली का दूध से नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, वह असमिया में कहते सुनाई दे रहे हैं, “आज से मैं आज़ाद हूं” वीडियो में अली के नहाते हुए सामने दूध से भरी चार बाल्टियां रखी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, “वह अपने प्रेमी के साथ पहले भी दो बार भाग चुकी है. मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुन सकते हैं कि मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक फाइनल हो गया है. इसलिए, आज मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं.
“Wife kept eloping, I stayed silent” now, post-divorce, an Assam man celebrates by bathing in milk. Says “I am Free” while pouring 40 liters of milk on himself
(Video courtesy : X)#viralvideo #Assam pic.twitter.com/wd5H4VQnSn— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 14, 2025
अली ने 40 लीटर दूध से स्नान किया है. इसी तरह की एक घटना में , हरियाणा के एक व्यक्ति ने पिछले साल एक भव्य तलाक पार्टी दी थी जो तेज़ी से वायरल हुई और सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छिड़ गई. हरियाणा के रहने वाले मंजीत ने 2020 में कोमल से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी 2024 में तलाक के साथ समाप्त हो गई और मंजीत ने इस अवसर को एक भव्य समारोह के साथ मनाने का फैसला किया.