तलाक केस की पेशी बनी अखाड़ा, कोर्ट से बाहर भिड़ गए दो हवलदार..

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के तलाक के एक मामले की सुनवाई के दौरान कल शुक्रवार को कोर्ट परिसर में दो प्रधान आरक्षकों के बीच विवाद हो गया। जज ने दोनों को कोर्ट से बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी (40) ने बताया कि उनका तलाक का मामला कोर्ट में लगा था। पेशी के दौरान उन्हें पता चला कि प्रधान आरक्षक संजय जोशी (38) ने अपने केस में उन्हें पक्षकार बनाया है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जज के सामने ही बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर जज ने दोनों को कोर्ट से बाहर कर दिया। कोर्ट परिसर से बाहर आते ही संजय ने अरुण का कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौजूद दुलाल मुखर्जी ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर आपत्ति जताने पर अरुण को धमकी भी दी गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई. संजय जोशी ने भी आरोप लगाया कि कोर्ट से बाहर आते ही अरुण ने उनकी पिटाई की। फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।