आंगनबाड़ी में DJ सामान क्यों? डीजे का समान गिरने से मासूम की मौत, HC ने कलेक्टर से मांगी पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायधानी के तालापारा स्कूल परिसर हादसे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है नाराज चीफ जस्टिस ने कहा- आंगनबाड़ी परिसर में डीजे का सामान क्यों रखा गया, क्या वहां नाच-गाना होता है? इस पर शासन की ओर से बताया गया कि एक आंगनबाड़ी कर्मचारी का रिश्तेदार डीजे संचालक है और उसी का सामान वहां रखा गया था. कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर से व्यक्तिगत जवाब-तलब कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही यह भी पूछा गया है कि पीड़ित परिवार को अब तक क्या मुआवजा और सहायता दी गई. कोर्ट ने साफ कहा कि हमारी नजर में आया तो किसी को नहीं छोड़ेंगे. मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.
बीते 14 अगस्त की सुबह 3 साल की मुस्कान महिलांगे तालापारा घोड़ादाना स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी परिसर में खेल रही थी. तभी डीजे संचालक रोहित देवांगन द्वारा लापरवाही से दीवार पर टिकाकर रखे गए लोहे के पाइपों में से एक पाइप अचानक गिर गया, जो उसके सिर पर लगा. गंभीर चोट लगने उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बताया गया कि रोहित स्कूल चौकीदार का पोता है, जो रोज परिसर के भीतर ही सामान रखता था.