रायपुर के AIIMS के डॉक्टर से 46 लाख की ठगी.. महिला ने लगाया चूना

छत्तीसगढ़ : रायपुर के एम्स (AIIMS) में कार्यरत एक डॉक्टर के साथ 46 लाख रूपए की साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर पहले मैट्रिमोनियल साइट के जरिए पीड़ित से संपर्क साधा और फिर शादी, फ्यूचर प्लान और अस्पताल खोलने के सपने दिखाकर डॉक्टर से मोटी रकम ऐंठ ली। इस पूरे मामले में डॉक्टर ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित डॉक्टर राहुल कुमार रोहित, रायपुर के जैनम प्लेनेट टाटीबंध इलाके में रहते हैं और एम्स अस्पताल में पदस्थ हैं। करीब दो महीने पहले उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया, जिसके बाद उनकी पहचान डॉ. राधिका मुखर्जी नामक महिला से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत होने लगी और फिर यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया।

महिला ने डॉक्टर को बताया कि वह भी मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई है और भविष्य में गुजरात के अहमदाबाद में दोनों मिलकर एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोल सकते हैं। शुरुआत में डॉक्टर को यह बात अविश्वसनीय लगी और उन्होंने मना कर दिया, लेकिन महिला के बार-बार संपर्क और मानसिक दबाव के चलते डॉक्टर ने उसका प्रस्ताव मान लिया। महिला ने डॉक्टर को एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट “Plus 500 Global CS” के बारे में बताया और कहा कि इसमें निवेश करके वे बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। डॉक्टर ने शुरुआत में इंकार किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव देने पर उन्होंने 30 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और 16 लाख रुपये अपनी सेविंग्स से जोड़कर कुल 46 लाख रुपये 17 बार की ट्रांजैक्शन में निवेश कर दिए।

ट्रांजैक्शन 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच हुए, जिनमें एक बार में 50 हजार से लेकर 9 लाख रुपये तक भेजे गए। डॉक्टर को ट्रेडिंग पोर्टल पर लगभग 1 करोड़ रुपये का बैलेंस दिखाया जाने लगा, लेकिन जब उन्होंने उस रकम को निकालने की कोशिश की तो वे सफल नहीं हुए।

राहुल रोहित ने जब महिला से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल बंद आना शुरू हो गया। व्हाट्सएप अब भी एक्टिव है, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा है। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत आमानाका थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से महिला के नंबर, बैंक अकाउंट और ट्रेडिंग साइट की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *