रेलवे परीक्षा में फर्जीवाड़ा, एक ही युवक ने अलग-अलग नामों से दी परीक्षा, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) तकनीशियन पद की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ही युवक ने अलग-अलग नाम और रोल नंबर के साथ चार बार परीक्षा दी, लेकिन दस्तावेज सत्यापन के दौरान उसका यह जालसाजी उजागर हो गया। कार्यालय अधीक्षक की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के मुंगेर निवासी राजेश उर्फ अवनीश यादव तकनीशियन पद के लिए आयोजित RRB परीक्षा में शामिल हुआ था। दस्तावेज सत्यापन के लिए वह बिलासपुर RRB कार्यालय पहुंचा। यहां वह सुमित कुमार नाम से उपस्थित हुआ था। सत्यापन के दौरान अधिकारियों को शक हुआ और गहन जांच की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक ने रेलवे परीक्षा में चार अलग-अलग नामों – सुमित कुमार, अवनीश कुमार, शुभम कुमार और राजेश यादव – के साथ भाग लिया था। ये परीक्षाएं उसने बिहार के पटना और अन्य केंद्रों में दी थीं। हर बार उसने फर्जी फोटो और अलग-अलग पहचान पत्रों का उपयोग किया। लेकिन बायोमैट्रिक डेटा की मिलान से उसकी असलियत सामने आ गई – चारों पहचानें एक ही व्यक्ति की थीं।

फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद RRB बिलासपुर के कार्यालय अधीक्षक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 319(2) BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। RRB की सतर्कता और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की पारदर्शिता से यह बड़ा फर्जीवाड़ा समय रहते पकड़ में आ गया। यदि यह सामने नहीं आता, तो रेलवे विभाग को गलत चयन की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed