NDRF जवानों के साथ कुत्ते ने किया योग, दी गई थी खास ट्रेनिंग… WATCH VIDEO

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। यहां NDRF की 13वीं बटालियन के जवानों ने योग किया। इस दौरान उनके साथ एक कुत्ता भी योग करता नजर आया। यह कुत्ता किसी विदेशी नस्ल का नहीं, बल्कि पूरी तरह से देसी प्रजाति का है, जिसे ट्रेनिंग दी गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिमी नाम के इस कुत्ते ने पर्वतासन और शवासन के दौरान किस तरह से जवानों को कॉपी किया।