मंदबुद्धि महिला को घसीटा, फिर गंदे पानी में पटक कर मुंह किया काला, कई गिरफ्तार

राष्ट्रीय

राजस्थान के जयपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मंदबुद्धि महिला को भीड़ उसके घर के अंदर से घसीटकर बाहर ले आई और फिर गंदे पानी में पटककर उसकी पिटाई कर दी.

इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी ने उग्र भीड़ से पीड़िता की जान बचाई और उसे वहां से निकाला. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

घटना कल्याण नगर की है. यहां 20 जुलाई को एक घर की दूसरी मंजिल की दीवार पर एक बोर्ड पर कमल का फूल और बीजेपी लिखा हुआ था. इसके अलावा कुछ अपशब्द भी लिखे गए थे. इसे देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद उस घर पर हमला कर दिया. घर का दरवाजा तोड़कर उसमें रहने वाली मानसिक तौर पर कमजोर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी गई.

महिला को गंदे पानी में पटक कर किया मुंह काला

फिर महिला के बाल खींचते हुए बीच बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर उसकी की गई. इसी बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने ही भीड़ ने महिला को गंदे पानी में पटक दिया और मुंह काला कर पिटाई की. इस दौरान कांस्टेबल धोली बाई ने हिम्मत जुटाकर भीड़ से पीड़िता को छुड़ाया और अपने साथियों के साथ उसे जैसे-तैसे थाने लेकर पहुंची.

लोगों का आरोप – लिखी गई थी धर्म विरोधी बातें

इस मामले में मालपुरा गेट के थानाधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अपनी ही समाज की महिला के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को छुड़ाया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि महिला ने घर पर धर्म विरोधी बातें लिखी थी, जिससे लोगों में गुस्सा था.

7 आरोपी गिरफ्तार- पुलिस

हालांकि इसमें बीजेपी या कमल के फूल जैसा कोई मामला नहीं है. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में इरफान, इकरार, नाजीर, एजाज, मुस्ताक, कलामुद्दीन और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.