बड़ी खबर : गुजरात की नर्मदा नदी में एक परिवार के 7 सदस्यों के डूबने की आशंका, सर्च ऑपरेशन शुरू

राष्ट्रीय

गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति के नर्मदा नदी में डूब जाने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए। एक अधिकारी ने कहा, ‘छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है। उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे। यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे। पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।