जूनियर डॉक्टरों का ब्रेन वॉश करती थी डॉ. शाहीन, 19 से अधिक महिलाओं के मोबाइल नंबर मिले
दिल्ली विस्फोट के बाद गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन की महिला विंग का खुलासा हुआ है। जिसमें 19 से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल नंबर मिले हैं और यह सभी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं जो कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र के हैं। जिन्हें डॉक्टर शाहीन ने ब्रेन-वास करके धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ाया। अब जांच एजेंसी आखरी लोकेशन के आधार पर इन महिलाओं को खोज निकालने में लगी है। डॉक्टर शाहीन सईद जैश की महिला विंग ‘जमात उल मोमीनात’ की इंडिया हेड बनाई गई थी। जिसको टारगेट दिया गया था कि भारत में महिलाओं को आतंकी ग्रुप से जोड़ा जाए। जांच एजेंसी को अब तक महिला आतंकी शाहीन की महिला विंग से 19 महिलाओं के मोबाइल नंबर मिले हैं। जो शाहीन इज्तिमा नाम से धार्मिक आयोजन करके महिलाओं का ब्रेन वास करके आतंकी महिला विंग ग्रुप से जोड़ रही थी।
दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर, फतेहपुर और उन्नाव जिले जांच एजेंसियों के रडार में हैं, जहां पर डॉक्टर शाहीन जैश की महिला विंग, जमात उल मोमीनात के लिए महिलाओं को तैयार कर रही थी। जांच एजेंसी की जांच में खुलासा हुआ है कि जांच में जो मोबाइल नंबर मिले हैं, वे सभी बंद चल रहे हैं। इन मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन उन्नाव, कन्नौज और फतेहपुर की आ रही है, जहां स्लीपर सेल की तरह देश विरोधी गतिविधियों के लिए महिलाओं को तैयार किया जा रहा था। कुछ महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। डॉक्टर शाहीन से मिली जानकारी के बाद छापेमारी की गई। संदिग्ध की तलाश की गई, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। जांच एजेंसियों का मानदेय की पुरानी सिम की जगह अब नई सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है। जांच एजेंसियों ने 10 नवंबर के बाद बेचे गए सिम की डिटेल मांगी है।
