बस्तर दशहरा रथ निर्माण स्थल पर दारू पीते -बिरयानी खाते नशेड़ी युवक घुसा, कारीगरों ने रस्सी से बांधकर लात-घूंसे मारे
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण के दौरान कारीगरों ने एक शराबी युवक को घसीट-घसीटकर पीटा है। कारीगरों ने युवक को रस्सी से बांधा, खींचकर बाहर लाए और जमकर लात घूंसे बरसाए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, रथ निर्माण के दौरान नशे में धुत युवक भवन में शराब पीते और बिरयानी खाते हुए कारीगरों के सामने आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरहासार भवन के ठीक सामने ही बस्तर दशहरा का रथ निर्माण चल रहा था। यह रथ बस्तर दशहरा में आस्था का प्रतीक माना जाता है। नवरात्र की पहली रात युवक की नशे में की गई हरकतों ने रथ निर्माण में बाधा डाल दी।
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली थाना के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर थाना ले गए। पुलिस ने मामले को शांत कराया। अधिकारियों का कहना है कि सिरहासार भवन में आगामी बस्तर दशहरा की अन्य रस्में भी आयोजित की जाएंगी, इसलिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
