DSP की पत्नी ने नीली बत्ती वाली कार के बोनट पर बैठकर मनाया बर्थडे, VIDEO वायरल

छत्तीसगढ़ में एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 12वीं बटालियन रामानुजगंज में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी सरकारी कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मना रही हैं उन्होंने बोनट पर बैठकर केक भी काटा है. कार पर नीती बत्ती भी लगी हुई है. इस दौरान उनके साथ उनकी सहेलियां भी हैं वह स्प्रे से कार के शीशे पर 32 लिखती हैं, फिर उसे वाइपर से मिटाया जाता है और फिर वो 33 लिखती है. इस तरह वो अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. डीएसपी की पत्नी चलती कार के समय भी बोनट पर बैठी हैं और साथ में सहेलियां भी मौजूद हैं.वीडियो सामने आने के बाद जिले में विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने यह वीडियो बलरामपुर जिले से कहीं दूर मनाया है. इस मामले में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
DSP की पत्नी ने नीली बत्ती वाली कार के बोनट पर बैठकर मनाया बर्थडे, वायरल हुआ वीडियो
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस बटालियन में तैनाच डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी नीली बत्ती लगी सरकारी कार के बोनट पर बैठकर अपना बर्थडे मना रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा… pic.twitter.com/iarwZ1j71f
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 13, 2025
इस विवाद के बीच और भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें डीएसपी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी में वाटरफॉल घूमने जाते नजर आ रहे हैं, वीडियो बनाए जा रहे हैं. नियमों के अनुसार, शासकीय वाहनों का उपयोग केवल सरकारी कामों के लिए ही किया जा सकता है. घरेलू उपयोग या रील बनाना, वह भी नीली बत्ती के साथ, सरासर नियमों का उल्लंघन है.