DU Admissions 2024: पहले ही राउंड में 46000 से ज्यादा दाखिले…

राष्ट्रीय

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के पहले राउंड में स्टूडेंट्स को कुल सीटों से 25 हजार ज्यादा सीटें अलॉट की, लेकिन आधी सीटों पर ही दाखिले हुए। शाम 5 बजे तक कॉलेजों को एडमिशन के लिए मंजूरी देने का वक्त दिया गया था। हालांकि एडमिशन ब्रांच ने तीन घंटे और समय देते हुए एडमिशन के आंकड़े बढ़ाने की कोशिश की। इस बीच पहले राउंड में कई कॉलेजों में सीटों से ज्यादा एडमिशन हुए हैं। वहीं कई कॉलेजों को स्टूडेंट्स का इंतजार है और अगले राउंड से उम्मीदें हैं। अगले राउंड में कई स्टूडेंट्स सीटें विड्रॉ भी करेंगे। करीब 60% स्टूडेंट्स अपना कॉलेज या कोर्स बदलना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी में 71,600 यूजी सीटें हैं। लेकिन पहले ही राउंड में ज्यादा से ज्यादा एडमिशन करने और नया सेशन जल्द शुरू होने के मकसद से यूनिवर्सिटी ने 97,387 सीटों के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेजों में सीटें अलॉट कीं। डीयू की डीन एडमिशंस प्रो हनीत गांधी ने कहा कि इनमें से 83,678 सीटों पर स्टूडेंट्स ने हामी दी मगर दाखिला 46,171 स्टूडेंट्स का हुआ। यानी इन्होंने फीस भरी है। इनमें से 27,613 स्टूडेंट्स ने ‘अपग्रेड’ का ऑप्शन भरा है, यानी ये स्टूडेंट्स अगले एडमिशन राउंड में अपना कॉलेज या कोर्स बदलना चाहते हैं। 20 अगस्त तक कॉलेजों ने 46 हजार से ज्यादा सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन की हामी दी थी। शाम तक स्टूडेंट्स फीस भरकर अपनी सीट कंफर्म कर सकेंगे। इसके बाद ही असल डेटा सामने आएगा।