छत्तीसगढ़ : दुर्ग नगर पालिक निगम में महापौर और पार्षदों के लिए चुनाव सपन्न हो गया है। आज यानि 1 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सासंद विजय बघेल करेंगे। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार सहित 60 निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाएंगी। ये कार्यक्रम दुर्ग नगर निगम परिसर में मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित होगा। इस शपथ समारोह के बाद शहर सरकार की नई टीम तैयार हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथिगण पूर्व सासंद सरोज पांडेय, शहर विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक रिकेश सेन, विधायक ईश्वर साहू, पूर्व चेयरमेन छग राज्य हाउसिंग बोर्ड भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक और पूर्व स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे। दुर्ग नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में 60 नव निर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे। इसमें भाजपा के 40, कांग्रेस के 12 पार्षद और 8 निर्दलीय पार्षद शामिल रहेंगे। आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा शपथ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
