CG : दुर्ग पुलिस का अपराधियों पर डबल हमला…एक हफ्ते में 180 आरोपी जेल भेजे

छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस ने विगत एक सप्ताह में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 180 आरोपियों को जेल भेजा। असामाजिक तत्वों और धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वालों पर यह कार्रवाई जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत 38 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए गए। वहीं 104 मामलों में 142 आरोपियों को अशांति फैलाने और संज्ञेय अपराध की आशंका में जेल भेजा गया

धारदार हथियार के आरोपी: थाना सुपेला (13), पद्मनाभपुर (4), दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर, खुर्सीपार (3-3), भिलाई नगर व छावनी (2-2), जामुल, अण्डा, रानीतराई, अमलेश्वर, नंदिनी नगर (1-1) कुल 38 आरोपी।

अशांति फैलाने वाले आरोपी: कुल 142 आरोपी, जिनमें पुलगांव (27), अंजोरा (12), नेवई (12), भिलाई नगर (9), उतई (16) समेत अन्य क्षेत्रों के आरोपी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। अधिकारियों ने कहा कि दुर्ग पुलिस अपराधों पर लगातार अंकुश लगाने के लिए तत्पर है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *